पौड़ी : बीआरसी मद के 50 हजार रुपए अपने बचत खाते में हस्तांतरित करने समेत विभागीय नियमों की अनदेखी के आरोपों के चलते एक सहायक अध्यापक को निलंबित किया गया है. मामला थलीसैंण ब्लॉक के राजकीय उच्च प्राथमिक विद्यालय ग्वींठगांव का है. निलंबन के आदेश डीईओ प्रारंभिक शिक्षा ने जारी किये हैं.थलीसैंण ब्लॉक के राजकीय उच्च प्राथमिक विद्यालय ग्वींठगांव के सहायक अध्यापक प्रदीप किशोर नौटियाल ने साल 2019-20 के बीआरसी मद के 50 हजार रुपए अपने बचत खाते में हस्तांतरित कर दिये थे. इतना ही नहीं सहायक अध्यापक पर जांच में 18 अगस्त 2022 से पूर्व कई दिन विद्यालय से बगैर अनुमति के अनुपस्थित रहने का आरोप भी था. साथ ही आरटीई अधिनियम 2009 का उल्लंघन करने व कर्मचारी आचरण नियमावली का उल्लंघन पाया गया. इससे विद्यालय के पठन-पाठन पर प्रतिकूल प्रभाव पड़ा.इस सारे प्रकरण में उपशिक्षा अधिकारी थलीसैंण विवेक पंवार की ओर से बीते 24 नवंबर को जांच आख्या जिला शिक्षा अधिकारी प्रारंभिक शिक्षा डॉ. शिव पूजन को सौंपी गई थी. उन्होंने बताया कि सहायक अध्यापक इस विद्यालय में करीब एक से डेढ़ माह पहले ही समायोजित हुए थे. इससे पूर्व वह जूनियर हाईस्कूल पल्ली व चौथान में कार्यरत थे. उन्होंने बताया कि जांच के बाद सामने आया की साल 2019-20 में बीआरसी (ब्लॉक रिसोर्स सेंटर) मद का पैसा आया था. जिसे संबंधित शिक्षक द्वारा अपने खाते में हस्तांतरित कर लिया गया और अभी तक अपने खाते में ही रखा गया था. बताया कि तब सहायक अध्यापक प्रदीप किशोर नौटियाल थलीसैंण में ही बीआरसी हेड थे.डीईओ प्रारंभिक शिक्षा डॉ. शिव पूजन ने बताया कि जांच रिपोर्ट मिलने के बाद प्रथम दृष्टया थलीसैंण ब्लॉक के राजकीय उच्च प्राथमिक विद्यालय ग्वींठगांव के सहायक अध्यापक प्रदीप किशोर नौटियाल पर सभी आरोप सिद्ध हुए हैं. जिनके चलते उन्हें निलंबित कर दिया गया है. बताया कि संबंधित सहायक अध्यापक को फिलहाल उप शिक्षा अधिकारी थलीसैंण कार्यालय में संबद्व कर दिया गया है. साथ ही मामले में उप शिक्षा अधिकारी थलीसैंण को निष्पक्ष जांच के निर्देश दिए गए हैं.