स्वास्थ्य विभाग में संबद्धता के खेल पर जिलाधिकारी मयूर दीक्षित ने सख्त रुख अपनाया है। जिलाधिकारी ने स्वास्थ्य विभाग से इस संबंध में फाइल तलब की है। स्वास्थ्य विभाग का कहना है कि मामले में पूरी रिपोर्ट जिलाधिकारी व निदेशालय को भेजी जा रही है। स्वास्थ्य विभाग में संबद्धता के खेल पर जिला प्रशासन ने सख्त रुख अपना लिया है। जनपद में बड़ी संख्या में डाक्टरों के एक अस्पताल से दूसरे अस्पताल में संबद्ध किया गया है। इसके अलावा पैरा मेडिकल स्टाफ को भी मूल तैनाती स्थल से इधर से उधर संबद्ध किया गया है।