Read in App

DevBhoomi Insider Desk
• Sat, 22 Oct 2022 12:31 pm IST


रामनगर : 17 साल के युवक की मौत पर मचा बवाल, थाने के बाहर विरोध प्रर्दशन


खबर रामनगर से सामने आ रही है जहां मालधन चौड़ गांव के सैकड़ों ग्रामीणों शुक्रवार शाम को रामनगर कोतवाली पहुंचे और पुलिस के खिलाफ जमकर विरोध प्रदर्शन किया है. इस दौरान उन्होंने रामनगर कोतवाल अरुण कुमार सैनी का घेराव भी किया. ग्रामीणों का ये गुस्सा बीती 15 अक्टूबर हो हुई 17 साल के नितिन की मौत को लेकर है.दरअसल, 17 साल के नितिन का शव गांव में नाले में पड़ा हुआ मिला था. माना जा रहा है कि नितिन की मौत करंट लगने से हुई है. वहीं परिजनों का कहना है कि नितिन की मौत करंट लगने से नहीं हुई, बल्कि उसकी निर्मम हत्या की गई है. इस मामले में परिजनों ने पुलिस की कार्यशैली पर भी सवाल खड़े किए हैं.