उत्तराखंड मुक्त विश्वविद्यालय में सोमवार को विद्या समिति की बैठक में विभिन्न पाठ्यक्रमों को लेकर चर्चा की गई।विवि की 23 वीं विद्या परिषद की बैठक में विश्वविद्यालय में संचालित पाठ्यक्रमों में पंजीकरण शुल्क निर्धारण के लिए समिति गठित करने सहित विभिन्न मामलों पर विचार किया गया। कंप्यूटर विज्ञान विभाग के तहत डेवलपमेंट ऑफ ऑनलाइन कोर्स फॉर स्वयम पाठ्यक्रम को पोर्टल के माध्यम से मूक के विद्यार्थियों को उपलब्ध कराने का अनुमोदन किया गया।इसके अलावा विवि में संचालित पाठ्यक्रमों में से पारंपरिक और व्यावसायिक पाठ्यक्रमों के निर्धारण को गठित समितियों की संस्तुतियों पर विचार-विमर्श कर अनुमोदन किया गया। बैठक की अध्यक्षता कुलपति प्रो. ओपीएस नेगी ने की।इस मौके पर कुलसचिव प्रो. पीडी पंत, प्रो. दुर्गेश पंत, प्रो. गिरजा पांडेय, प्रो. अखिलेश कुमार, प्रो. रेनू प्रकाश, प्रो. बीएस पठानिया, प्रो. अभय सक्सेना, प्रो. जेएस रावत, प्रो. एलके सिंह, परीक्षा नियंत्रक सोमेश कुमार, वित्त नियंत्रक आभा गरखाल, डॉ. मंजरी अग्रवाल, डॉ. दिनेश कुमार मौजूद थे।