पडागली संकुल में प्राथमिक और जूनियर वर्ग के छात्र-छात्राओं के मध्य सामान्य ज्ञान प्रतियोगिता का आयोजन किया गया, जिसमें जूनियर वर्ग में उच्चतर माध्यमिक विद्यालय मगरौं के पियूष रावत और प्राथमिक वर्ग में राजकीय प्राथमिक विद्यालय पाली की कनिष्का ने बाजी मारी।
उच्चतर प्राथमिक विद्यालय मगरौं में आयोजित कार्यक्रम का विधायक शक्ति लाल शाह ने शुभारंभ किया। बीईओ भुवनेश्वर प्रसाद जदली ने विभागीय योजनाओं की जानकारी देते हुए शिक्षकों से बेहतर कार्य करने की अपील की। विद्यालय प्रबंधन समिति के अध्यक्ष वीरेंद्र सिंह नेगी ने विधायक को स्कूल की समस्याओं से अवगत कराया। संकुल समन्वयक प्रधानाध्यापक प्रेमलाल तैरवाल ने बताया कि सामान्य ज्ञान प्रतियोगिता के जूनियर वर्ग में उच्चतर प्राथमिक विद्यालय कोटी फैगुल के अमन भंडारी द्वितीय, देवरी की सोनम भंडारी तृतीय रही। प्राथमिक वर्ग में प्राथमिक विद्यालय कोटी पल्यूणी के प्रियांशु रावत द्वितीय और प्राथमिक विद्यालय कांडी तल्ली के अंशिका तृतीय रही।