पिथौरागढ़। चीन सीमा पर 11,500 फुट की ऊंचाई पर बसे सीमांत गांव में जल्द फोर जी संचार सेवा शुरू होगी। जीओ संचार कंपनी ने मोबाइल टावर लगाने के लिए सामान पहुंचाना शुरू कर दिया है। यहां संचार सेवा शुरू होने से जवानों और पर्यटकों को संचार सुविधा मिलेगी।जीओ कंपनी ने धारचूला विकासखंड के 10 500 फुट की ऊंचाई पर स्थित गुंजी गांव में मोबाइल टावर लगाने का 50 फीसदी कार्य पूरा कर लिया है। 11 हजार फुट की ऊंचाई पर स्थित नाभी गांव में भी मोबाइल टावर लगाने का कार्य शुरू कर दिया है। इसके अलावा सीमांत पर बसे कुटी गांव में भी मोबाइल टावर लगाने के लिए सामान पहुंचाना शुरू कर दिया है।तीनों स्थानों पर 15 दिन से लेकर डेढ़ माह तक मोबाइल टावर लगाने का कार्य पूरा हो जाएगा। तीनों स्थानों पर मोबाइल टावर लगने से सीमांत के गांवों से सूचना का आदन-प्रदान करना आसान हो जाएगा। यहां मोबाइल टावर लगने से चीन सीमा से लगे सात गांव बूंदी, गर्ब्यांग, नपलच्यू, रोगकांग, गुंजी, नाभी, कुटी के ग्रामीणों को फायदा मिलेगा।