Read in App

DevBhoomi Insider Desk
• Fri, 28 Jan 2022 11:31 am IST

राजनीति

कांग्रेस जीतेगी जनता का भरोसा: प्रदीप थपलियाल


रुद्रप्रयाग: रुद्रप्रयाग विधानसभा सीट से कांग्रेस प्रत्याशी प्रदीप थपलियाल ने नामांकन के बाद कहा कि कांग्रेस जनता के भरोसे को जीतने में कामयाब होगी। इस बार रुद्रप्रयाग सीट पर जनता बदलाव की तैयारी में है और कांग्रेस को वोट देकर प्रत्याशी को जीत दिलाएगी। एक बयान में कांग्रेस प्रत्याशी प्रदीप थपलियाल ने कहा कि जनता पूरी तरह से भाजपा के कार्यों से निराश है। जिस तरह महंगाई आसमान पर है। युवा बेरोजगार घूम रहे हैं, महिलाओं को सशक्त करने के बाद निराश किया जा रहा है। उससे रुद्रप्रयाग में जनता ने बदलाव की तैयारी की है। उन्होंने कहा कि बीते पांच सालों के कार्यकाल से जनता निराश है ।