नैनीताल। नैनीताल में फिर दो पर्यटकों में कोरोना संक्रमण की पुष्टि हुई है लेकिन कोरोना संक्रमित पर्यटकों से संपर्क न हो पाने की वजह से हड़कंप का माहौल बना हुआ है। अस्पताल प्रबंधन ने पुलिस को सूचना दे दी है।
बता दें कि बीते 31 दिसंबर को नैनीताल में नागपुर निवासी एक पर्यटक संक्रमित होने के बाद गुम हो गया था। वहीं रविवार को महाराष्ट्र निवासी दो पर्यटकों में फिर कोरोना संक्रमण की पुष्टि हुई है। जानकारी के अनुसार महाराष्ट्र से पर्यटकों का परिवार नैनीताल घूमने आया था, जो एक होटल में ठहरे हुए थे। वापसी में एयरपोर्ट में कोविड जांच दिखाने के लिए 31 दिसंबर को बीडी पांडे अस्पताल में पर्यटकों की आरटीपीसीआर जांच की थी। इधर, रविवार को रिपोर्ट आने के बाद परिवार के चार लोगों में से दो लोगों में कोरोना संक्रमण की पुष्टि हुई।