Read in App

DevBhoomi Insider Desk
• Sat, 11 Dec 2021 5:44 pm IST

अपराध

उत्तराखंड में उप्र से लाकर बेचते थे हथियार, तीन की गिरफ्तारी


रुद्रपुर : उत्तर प्रदेश से पिस्टल और तमंचे के साथ ही कारतूस खरीदकर जिले में बेचने वाले तीन युवकों को एसओजी ने गिरफ्तार किया है। उनके पास से एक पिस्टल, दो तमंचे समेत 10 कारतूस बरामद हुए। पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर जेल भेज दिया है। एसपी सिटी ममता बोहरा ने बताया कि एसओजी को सूचना मिल रही थी कि कुछ लोग उत्तर प्रदेश से अवैध असलहे खरीदकर जिले में बेचने का काम कर रहे हैं। इस पर एसओजी उनकी तलाश में जुट गई थी। पकड़े जाने पर तलाशी में उनके पास से एक पिस्टल, दो तमंचे के साथ ही 10 कारतूस बरामद हुए।  तीनों ने बताया कि वह तमंचे और पिस्टल सस्ते दरों में रामपुर और मुरादाबाद से खरीदकर रुद्रपुर और आसपास के क्षेत्रों में महंगे दामों में बेचते हैं। बाद में पुलिस ने तीनों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर जेल भेज दिया।