शांतिकुंज से लेकर बहादराबाद तक हाईवे और शहर की अंदर की सड़कों के डिवाइडर पर फूल लगाए जाएंगे। हरिद्वार-रुड़की विकास प्राधिकरण (एचआरडीए) ने हाईवे व शहर के अंदर डिवाइडरों पर खुशबूदार फूलों के पौधे लगाने के लिए टेंडर जारी कर दिया है। सप्ताभर के अंदर ये कार्य शुरू हो जाएगा। करीब 88 लाख की लागत से 9600 फूलों के गमले लगाए जाएंगे। हरिद्वार-रुड़की विकास प्राधिकरण की योजना के मुताबिक, शांतिकुंज से बहादराबाद तक करीब 20 किलोमीटर तक हाईवे और शहर के अंदर सड़क पर बने डिवाइडर फूलों के गमले लगाए जाएंगे। इससे भव्यता बढ़ने के साथ ही बाहर से आने वाले श्रद्धालुओं को भी अच्छा संदेश मिलेगा। इसके लिए टेंडर की प्रक्रिया पूरी हो गई है। करीब सप्ताहभर के अंदर डिवाइडरों पर फूलों वाले पौधों सहित गमले लगाने का काम शुरू जाएगा। शांतिकुंज के पास हाईवे से शुरू होकर शहर के अंदर से शिवमूर्ति चौक से रेलवे रोड, देवपुरा चौक, रानीपुर मोड़ से आर्यनगर चौक और बहादराबाद तक हाईवे पर ये कार्य किया जाएगा। इन्हें लगाने के बाद देखरेख की जिम्मेदारी भी संस्था या किसी अन्य विभाग को सौंपी जाएगी।