DevBhoomi Insider Desk • Sun, 23 Jan 2022 1:16 pm IST
नारसन बार्डर पर चेकिंग के दौरान पुलिस ने रोका तो कार सवार युवक हुआ फरार
रुड़की। हरिद्वार जिले में नारसन बार्डर पर चल रहे सघन चेकिंग अभियान के दौरान पुलिस ने दिल्ली की ओर से आ रही एक कार को रोकने की कोशिश की। इस पर कार चालक नहीं रुका। इसके बाद पुलिस ने बैरियर लगाकर उसे रोकने की कोशिश की, लेकिन कार चालक बैरियर तोड़कर भागने में कामयाब रहा। पुलिस काफी दूर तक उसका पीछा करती रही। पर, युवक पुलिस की पकड़ में नहीं आ सका।