आम आदमी को लगा एक और बड़ा झटका, बढ़े डिटर्जेंट और साबुन के दाम
बढ़ती मंहगाई के बीच देश की बड़ी फ़ास्ट मूविंग कंस्यूमर गुड्स (FMCG) कंपनी हिंदुस्तान यूनिलीवर ने व्हील पाउडर के दाम 3.5 प्रतिशत बढ़ा दिए हैं। लक्स साबुन की कीमत में 8-12 प्रतिशत का इजाफा हुआ है। वहीँ, डिटर्जेंट, साबुन के दाम 14 प्रतिशत तक बढ़ गए हैं। जानकारों का कहना है कि ईंधन महंगा होने से ये बढ़ोतरी हुई है। आपको बता दें कि लक्स साबुन ब्रिटिश कंपनी यूनिलीवर की सहायक कंपनी हिंदुस्तान यूनिलीवर का एक लोकप्रिय ब्रांड है।