Read in App

DevBhoomi Insider Desk
• Fri, 24 Feb 2023 4:00 am IST

अपराध

यूपी : डीजे पर डांस को लेकर शुरु हुआ था बवाल, बीच-बचाव करने आए युवक की मौत...


उत्तर प्रदेश में क्राइम चरम पर है यहां बुलंदशहर जिले के नगर कोतवाली इलाके के मधुबन मैरिज होम में डीजे पर डांस को लेकर विवाद हो गया। 

बताया जा रहा है कि, डीजे पर हुए विवाद में बीच-बचाव करने आए युवक की पीट कर हत्या कर दी गयी। मामले में नगर कोतवाली पुलिस ने चार लोगों को हिरासत में लिया है। मैरिज होम में डीजे पर डांस के दौरान कुछ युवकों कहासुनी के बाद मारपीट शुरू हो गयी। बीच-बचाव करने आए ज्ञान लोक कॉलोनी निवासी अजय कुमार को आरोपियों ने पीटना शुरू कर दिया। 

बताया जा रहा है कि, इतनी बेरहमी से पीटा कि उनकी मौके पर ही मौत हो गई। फिलहाल, घटना की सूचना पर पहुंची नगर कोतवाली पुलिस ने चार लोगों को हिरासत में ले लिया है। कोतवाली प्रभारी ने बताया कि शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है, आरोपियों से पूछताछ की जा रही है।