चंपावत-पिथौरागढ़ रोड में मंगलवार को दिन भर जाम लगता रहा। राष्ट्रीय राजमार्ग में इन दिनों नाली निर्माण का कार्य चल रहा है। इस वजह से मिट्टी सड़क के किनारे फैली हुई है। इस वजह से यहां सड़क बेहद संकरी हो गई है। मंगलवार को जीजीआईसी चौक से मादली तक कई बार जाम लगने की नौबत आई। इससे यात्रियों के अलावा पैदल चलने वालों को भी दिक्कतों का सामना करना पड़ा। एसआई ज्योति प्रकाश ने बताया कि इस स्थान पर सड़क किनारे गलत तरीके से वाहन खड़ा करने वालों के खिलाफ कार्रवाई की जा रही है।