उत्तरकाशी: स्वच्छता अभियान के तहत बड़कोट नगर पालिका परिषद क्षेत्र के अंतर्गत पालिका कर्मियों द्वारा सफाई अभियान चलाकर प्लास्टिक व अन्य अपशिष्ट कूड़ा एकत्रित किया। साथ ही लोगों को स्वच्छता के प्रति जागरूक किया गया। शुक्रवार को नगर पालिका अध्यक्ष अनुपमा रावत के नेतृत्व में नगर पालिका परिषद बड़कोट में यमुनोत्री राष्ट्रीय मार्ग, मुख्य बाजार, तहसील रोड एवं गदेरों में प्लास्टिक बोतलें, पॉलिथीन सहित अन्य अपशिष्ट को एकत्रित किया गया तथा उसका निस्तारण किया गया। साथ ही नगर पालिका कर्मियों द्वारा नगर वासियों एवं व्यापारियों से अपील की गई है कि प्लास्टिक से बने सामान एवं पॉलिथीन का प्रयोग न करें तथा नगर में स्वच्छता बनाये रखने को लेकर नगर पालिका का सहयोग करें।