Read in App


• Fri, 18 Oct 2024 12:06 pm IST


फूल बेचने जा रहे बाइक सवार को टैंकर ने कुचला, दर्दनाक माैत


सितारगंज(ऊधमसिंह नगर) : बैगुल डाम से कमल का फूल लेकर बेचने जा रहे बाइक सवार को कैंटर ने कुचल दिया जिससे उसकी मौत हो गई। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर मोर्चरी में रखवा दिया है। बुधवार को निर्मल नगर निवासी हरिपद मंडल (62) पुत्र कार्तिक मंडल कमल का फूल लेने के लिए शाम को घर से बैगुल डाम के लिए निकला था। फूल लेने के बाद उसे बेचने के लिए डाम से सीधे शक्तिफार्म बाजार निकल गया। बाजार से एक किलोमीटर पहले कुसमौठ तिराहे पर सिडकुल से आए कैंटर ने उसे कुचल दिया। इस दौरान राहगीरों ने हरिपद को पीएचसी शक्तिफार्म पहुंचाया जहां हालत गंभीर होने पर उसे हायर सेंटर रेफर कर दिया गया। वहां डॉक्टर ने उसे मृत घोषित कर दिया। दरोगा प्रकाश भट्ट ने बताया कि शव को मोर्चरी में रखवा दिया है। कैंटर को कब्जे में ले लिया गया है। चालक को हिरासत में लिया गया है। परिजनों ने बताया कि हरिपद पलंबर का काम करता था। उनकी करीब आधा एकड़ जमीन है, जिसमें वह सब्जी लगाया करते थे। उसके तीन बच्चे हैं। तीनों की शादी हो चुकी है। पत्नी मंजू मंडल सहित तीनों बच्चों का रो-रो कर बुरा हाल है।