लखनऊ: प्रयागराज में हुए उमेश पाल हत्याकांड मामले में यूपी एसटीएफ ने माफिया अतीक अहमद के बेटे असद और शूटर गुलाम मोहम्मद को एनकाउंटर में मार गिराया। यूपी एसटीएफ के अनुसार, दोनों को झांसी के बड़ागांव में पारीछा डैम के पास दोपहर 12.30 से एक बजे के बीच एनकाउंटर में ढेर किया गया है। असद की लोकेशन दिल्ली में मिली थी। इसके बाद एसटीएफ उसे ट्रैस कर रही थी। गुरुवार को झांसी में लोकेशन मिली थी। असद और गुलाम दोनों पर पांच-पांच लाख रुपये का इनाम घोषित था।
वहीं, इस एनकाउंटर को लेकर समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय
अध्यक्ष अखिलेश यादव और बहुजन समाज पार्टी की मुखिया मायावती ने सवाल उठाए हैं। उन्होंने
इस एनकाउंटर की सच्चाई जनता के सामने लाने के लिए उच्च स्तरीय जांच की मांग की।
जबकि, जल शक्ति मंत्री स्वतंत्र देव सिंह ने अखिलेश के ट्वीट
को रिट्वीट करते हुए उन पर निशाना साधा है।
अखिलेश, मायवती और स्वतंत्र देव सिंह के ट्वीट