जनपद मुख्यालय में प्रशासन की नाक के नीचे जमकर अवैध खनन हो रहा है। पुलिस ने भागीरथी किनारे खनन सामग्री भर रहे एक ट्रक को सीज किया है। जनपद मुख्यालय में तेखला से मनेरा तक करीब पांच किमी के दायरे में जमकर अवैध खनन किया जा रहा है। कई स्थानों पर दिनभर घोड़े खच्चरों से खनन सामग्री ढोई जाती है, जबकि तेखला में भागीरथी किनारे देर शाम तक खनन कर सामग्री को डंप करने के साथ ही वाहनों में भर जाता है।पुलिस ने तेखला में भागीरथी किनारे खनन सामग्री भर रहे एक ट्रक को सीज किया है। कोतवाल राजीव रौथाण ने बताया कि भागीरथी में नदी अवैध खनन समाग्री भर रहे एक ट्रक को सीज किया गया है।