Read in App

DevBhoomi Insider Desk
• Tue, 4 Jan 2022 4:52 pm IST


रात में बढ़ाएं गश्त, सत्यापन अभियान चलाएं


नवनियुक्त कोतवाली निरीक्षक कमल मोहन भंडारी ने चौकी प्रभारियों, उपनिरीक्षकों और पुलिस कर्मियों की बैठक ली। उन्होंने रात्रि में पुलिस गश्त बढ़ाने, बाहरी व्यक्तियों का सत्यापन करने, यातायात व्यवस्था को और अधिक चाक-चौबंद बनाने को कहा। साइबर अपराध रोकने, यातायात नियमों का पालन करने के लिए स्कूल कॉलेजो में विशेष रूप से जन जागरूकता कार्यक्रम आयोजित करने को कहा। सोमवार को कोतवाली निरीक्षक भंडारी ने पुलिस कर्मियों की बैठक लेते हुए उनकी समस्याएं सुनी। उन्होंने चुनाव के मध्यनजर थाना और चौकी क्षेत्रों में सीआरपीसी की धारा 107/116 के तहत चालान की कार्रवाई करने, लाइसेंसी शस्त्र जमा कराने, बाहरी व्यक्तियों का सत्यापन, आबकारी और एनडीपीएस एक्ट के तहत कार्रवाई, असामाजिक तत्वों के खिलाफ गुंडा एक्ट और सुसंगत धाराओं में कार्रवाई करने को कहा। उन्होंने कहा कि चुनाव के दौरान पुलिस बल की सबसे अहम भूमिका रहती है। बैठक में एसआई योगेश कुमार, आशीष कुमार, कविता, नीरज रावत, नंद किशोर आदि उपस्थित रहे। दूसरी ओर, कोतवाली निरीक्षक भंडारी ने बताया कि लंबे समय से फरार चल रहे एक वारंटी को उसके घर से गिरफ्तार किया गया है।