Read in App


• Fri, 14 May 2021 9:38 pm IST


मार्ट और दुकानें खोलने पर मुकदमा दर्ज


कोविड कर्फ्यू में मार्ट में स्थित कपड़ों की दुकान खोलने के चलते मार्ट मालिक पर पुलिस ने मुकदमा दर्ज किया है। इसके साथ ही सब्जी व किराना स्टोर की दुकानों को खोलने वालों के खिलाफ कानूनी कार्रवाई की गई। कोरोना संक्रमण को देखते हुए पूरे प्रदेश में कोविड कर्फ्यू लगाया गया है। जिसके चलते कुछ ही दुकानों को खोलने की अनुमति है। इसके बाद भी दुकानदार लगातार कोविड कर्फ्यू का उल्लंघन कर रहे हैं।

बहादराबाद पुलिस ने एक मार्ट में कपड़ों की दुकान खोलने के मामले में दुकान स्वामी रवि अरोड़ा खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है। वहीं गांव भारापुर भौरी में महमूद, बालचंद और बढेड़ी राजपूताना में बाबर के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया है। वहीं सिडकुल थाना प्रभारी लखपत सिंह बुटोला बुधवार की रात को गश्त करते हुए नेहरू नगर में पहुंचे। यहां पर सब्जी की दुकान खुली हुई थी। दुकान पर भीड़ जमा थी।