Read in App


• Sat, 3 Apr 2021 12:54 pm IST


AIIMS डायरेक्टर बोले - इस महीने पीक पर होगा कोरोना वायरस, लगाया जाये मिनी Lockdown


कोरोना वायरस की दूसरी लहर भारत में तेजी से बढ़ रही है। इसको देखते हुए वैज्ञानिकों ने मैथेमेटिकल मॉडल स्टडी के आधार पर कहा है कि कोरोना महामारी की दूसरी लहर मिड अप्रैल तक अपने चरम यानी पीक पर होगी। हालांकि उन्होंने ये भी कहा है कि मई के अंत तक कोविड-19 संक्रमण में गिरावट भी देखी जा सकेगी।


भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थान कानपुर के मणींद्र अग्रवाल सहित अन्य वैज्ञानिकों ने रिसर्च के बाद कहा है कि चल रही कोरोना महामारी की लहर मिड अप्रैल में हर दिन तेजी से बढ़ने वाली है और मणींद्र अग्रवाल ने कहा है कि पिछले कई दिनों के कोरोना केस को देखते हुए हमने मैथेमेटिकल मॉडल पर स्टडी की है, जिसके बाद हम ये कह सकते हैं कि भारत में कोविड-19 के मामले 15 से 20 अप्रैल के बीच अपने चरम पर होंगे। ऐसे में यदि इसी महीने कोरोना पीक पर आ जाता है तो यह उम्मीद की जानी चाहिए कि मई से कोविड-19 कम होने की उम्मीद रहेगी।