Read in App

DevBhoomi Insider Desk
• Wed, 21 Jun 2023 10:36 am IST


झोंकेदार हवा...झमाझम बारिश...उत्तराखंड में ऐसा रहेगा आज मौसम का मिजाज


देहरादून। उत्तराखंड में एक बार फिर से मौसम ने करवट बदली है। कड़ी तपिश से राहत देते हुए मंगलवार को झमाझम बारिश हुई। इसी के साथ ही बुधवार की सुबह भी ठण्डी और सुहावनी हुई। मौसम विभाग ने प्रदेश में बिजली की चमक के साथ भारी बारिश का अनुमान लगाया है। मौसम विज्ञान केंद्र के निदेशक बिक्रम सिंह ने बताया कि बुधवार को प्रदेश के अधिकांश जनपदों में आकाशीय बिजली चमकने, तीव्र बौछार पड़ने का अनुमान है। इस दौरान 40 से 50 किमी प्रतिघंटे की रफ्तार से हवा चल सकती हैं। इसे देखते हुए मौसम विज्ञान केंद्र ने यलो अलर्ट जारी किया है। गुरुवार से रविवार तक कहीं-कहीं हल्की वर्षा हो सकती है। इसके लिए यलो अलर्ट जारी किया गया है।प्रदेश के मुख्यालय देहरादून, डोईवाला, ऋषिकेश, हरिद्वार और रुड़की में दिनभर तेज गर्मी ने आमजन को बेहाल किया, लेकिन शाम पांच बजे से करीब एक घंटे देहरादून व मसूरी में हुई तेज वर्षा से गर्मी के तेवर ठंडे पड़ गए, जिससे गर्मी से काफी राहत मिली है। चमोली जनपद में बदरीनाथ, हेमकुंड व रुद्रप्रयाग जनपद में केदारनाथ व निचले कुछ क्षेत्रों और पौड़ी जनपद के कुछ क्षेत्रों में हल्की वर्षा के बाद गर्मी से राहत महसूस की गई।