Read in App

DevBhoomi Insider Desk
• Sat, 9 Oct 2021 8:58 am IST


स्वामी रामदेव ने किया कंपोजिट गैस सिलेंडर का शुभारंभ


 हरिद्वार। इंडियन ऑयल कारपोरेशन ने उत्तराखण्ड में कम्पोजिट सिलेन्डर का शुभारंभ पतंजलि योगपीठ में स्वामी रामदेव व आचार्य बालकृष्ण के कर-कमलों के द्वारा किया। इस अवसर पर इंडियन ऑयल मानव संसाधन के निदेशक रंजन कुमार ने बताया कि उत्तराखण्ड पहाड़ों पर बसा हुआ प्रदेश है जहाँ महिलाओं के कष्ट को ध्यान में रखकर इस कम्पोजिट सिलेन्डर को बनाया गया है। यह सिलेन्डर कम्पोजिट 10 किग्रा. का प्लास्टिक रूप में है जो कि काफी हल्का होता है। इस सिलेन्डर को पहाड़ों की महिलायें आसानी से उठाकर एक जगह से दूसरी जगह ले जा पाएँगी।  कार्यक्रम में राजकुमार दूबे (कार्यकारी निदेशक), प्रभात वर्मा-उप महाप्रबंधक रिटेल सेल्स, मोहन्दर कुमार-चीफ मैनेजर एल.पी.जी. सेल्स के अलावा जिले के सभी पैट्रोल पम्प,गैस एजेन्सी के मालिक एवं उनका समस्त स्टॉफ इस कार्यक्रम में उपस्थित रहा।