Read in App


• Thu, 18 Feb 2021 4:13 pm IST


उत्तराखंड: एफआरआई मे खुलेगा फॉरेस्ट फायर सेंटर ऑफ एक्सीलेंस


वनाग्नि के कारण हर साल वन्यजीवों और वनसंपदाओं को भारी नुकसान पहुंचता है । इसी को देखते हुए संस्थान की ओर से पर्यावरण एवं जलवायु परिवर्तन मंत्रालय की पहल पर संस्थान निदेशक ने मंत्रालय को एफआरआई मे सेंटर ऑफ एक्सीलेंस खोलने के लिए प्रस्ताव भेज दिया है। प्रस्ताव को जल्द मंजूरी मिलने की उम्मीद  है।आईसीएफआरई के महानिदेशक व वन अनुसंधान संस्थान निदेशक अरुण सिंह रावत के अनुसार सेंटर ऑफ एक्सीलेंस की जरूरत को देखते हुए ये प्रस्ताव भेजा गया है और लक्ष्य कि प्राप्ति के लिए बाकी सम्बन्धित संस्थानों के विशेषज्ञओं की मदद ली जाएगी  क। साथ ही विकसित देशों मे वनाग्नि प्रबंधन मे प्रयोग होने वाले टूल्स का अध्यन और निर्माण दोनो किया जाएगा।