Read in App

DevBhoomi Insider Desk
• Thu, 27 Jan 2022 1:32 pm IST

नेशनल

RRB बवाल : तीन दिन में पेश होगी रिपोर्ट


RRB (रेलवे रिक्रूटमेंट बोर्ड) में एनटीपीसी यानी नॉन टेक्निकल पॉपुलर कैटेगरी भर्ती के परिणाम को लेकर छात्रों का बवाल खत्म नहीं हो रहा है. बिहार में लगातार छात्र विरोध प्रदर्शन कर रहे हैं, कुछ जगहों पर आगजनी भी की गई है. पुलिस बल का भी इस्तेमाल हुआ है और विवाद बढ़ता चला गया है. इस पूरे मामले पर रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव ने आजतक से खास बातचीत की.उन्होंने कहा है कि परीक्षा में कोई भी गड़बड़ी नहीं हुई है. उनकी टीम में कई अनुभवी लोग शामिल हैं जिन्होंने इससे पहले भी इस प्रक्रिया को सफलतापूर्वक पूरा किया है. लेकिन क्योंकि छात्र प्रदर्शन कर रहे हैं, ऐसे में रेल मंत्री ने कमेटी बनाने की बात कही है. जानकारी दी गई है कि वो कमेटी तीन हफ्ते के अंदर अपनी रिपोर्ट सौंप देगी.