श्रीकृष्ण जन्माष्टमी के अवसर पर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ आज दोपहर मथूरा पहुचेंगे । मिला जानकारी के अनुसार मुख्यमंत्री रामलीला ग्राउंड में सांस्कृतिक कार्यक्रम के अलावा संतों से मुलाकात करेंगे। इसके बाद श्रीकृष्ण जन्मस्थान पर कान्हा के दर्शन भी करेंगे। आपको बता दें, कि मुख्यमंत्री योगी सोमवार दोपहर 2:35 बजे हैलीकॉप्टर से यहां आएंगे। वह यहां विभिन्न कार्यक्रमों में भाग लेकर सायं 4.45 बजे मथुरा से प्रस्थान कर जाएंगे। इससे पहले मथुरा में उनका आगमन 3.15 बजे प्रस्तावित था, लेकिन फिरोजाबाद दौरे के चलते कार्यक्रम में बदलाव किया गया है।