Read in App

DevBhoomi Insider Desk
• Wed, 28 Jul 2021 7:00 am IST


देवप्रयाग में बदरीनाथ हाईवे के पुश्ते धंसे


नगर क्षेत्र में ऋषिकेश-बदरीनाथ हाईवे पर चारधाम परियोजना के तहत लगाए गए पुश्ते बारिश से धंसने लगे हैं। ऐसे में यहां आवाजाही खतरनाक हो गई है। लोक निर्माण विभाग राष्ट्रीय राजमार्ग खंड क्षतिग्रस्त पैच की कामचलाऊ मरम्मत कर रहा है। पुश्ता ढहने से देवप्रयाग नगर के आधे हिस्से में पेयजल आपूर्ति बाधित हो गई है। जल संस्थान ने जलापूर्ति के लिए टैंकर की व्यवस्था की है।