Read in App

DevBhoomi Insider Desk
• Thu, 21 Apr 2022 2:37 pm IST


चीड़ के जंगल में पहुंची आग


 मेहलचौंरी के पास विद्युत सब स्टेशन से लगी आग अब तीन किमी दूर थाला गांव के जंगल में पहुंच गयी है। यहां पहुंचने पर वन विभाग ने फायर लाइन बना कर आग को नियंत्रण के करने की बात कही है।बताते चले के बुधवार दोपहर में मेहलचौंरी सब स्टेशन पर शार्ट सर्किट से निकली चिंगारी से निकटवर्ती जंगल में आग भड़क गयी थी, शाम एवं रात को ग्रामीण अपने घास एवं गोशालाओं को आग पर काबू कर बचाने में सफल रहे लेकिन आग बड़े जंगल की ओर बढ़ गयी तथा थाला एवं स्यूणी तल्ली के जंगल तक पहुंच गयी। आग लगने से चारों ओर धुंआ ही धुंआ हो गया है। जिससे लोगों की आंख में जलन एवं श्वास लेने में परेशानी हो रही है। वहीं आग के कारण बड़े क्षेत्र में वन भूमि पर उगी पेड़ों की पौध नष्ट एवं झुलस गयी है। लोहवा रेंज के वन विभाग के दरोगा जंगवीर सिंह बिष्ट ने बताया कि जंगल में लाइन काट कर आग पर काबू करने के प्रयास किये गए हैं।