Read in App

DevBhoomi Insider Desk
• Thu, 26 May 2022 12:00 pm IST


बाबा विश्वनाथ जगदीशिला डोली यात्रा का बागनाथ में हुआ भव्य स्वागत


बागेश्वर:  बाबा विश्वनाथ जगदीशिला डोली यात्रा का बागनाथ मंदिर में भव्य स्वागत किया। 13 जिलों में 30 दिन तक चलने वाली यात्रा देर शाम बागेश्वर पहुंची। यात्रा के स्वागत के लिए पहले से ही लोग बागनाथ मंदिर में एकत्र थे। ढोल दमाऊ के साथ यात्रा का स्वागत कर लोगों ने डोली की पूजा अर्चना की और आशीर्वाद लिया। महिलाओं ने डोली के आगमन पर भजन-कीर्तन किए।बाबा विश्वनाथ मां जगदीशिला यात्रा का आयोजन पिछले 23 वर्षों से किया जा रहा है। यात्रा के संयोजक पूर्व कैबिनेट मंत्री मंत्री प्रसाद नैथानी ने बताया कि एक महीने के भ्रमण के दौरान यात्रा दस हजार पांच सौ किमी का सफर तय करेगी। 11 मई को हरिद्वार से यात्रा का शुभारंभ हुआ था और यात्रा का समापन गंगा दशहरे के दिन होगा।