लोहाघाट (चंपावत)। नंदा गौरा कन्याधन योजना में भेदभाव का आरोप लगा छात्राओं ने सोमवार को यहां प्रदर्शन किया। वर्ष 2018 में इंटर पास कर चुकीं इन छात्राओं ने योजना के तहत सिर्फ पांच हजार रुपये मिलने को नाइंसाफी बताया। कहा कि वर्ष 2016 तक ये राशि 50 हजार और उनके बाद 2019 में 51 हजार रुपये हो गई। छात्राओं ने उन्हें 50 हजार रुपये न देने पर आंदोलन की चेतावनी दी।