Read in App


• Sat, 30 Sep 2023 1:58 pm IST


मार्ग खुलवाने के लिए जारी था ग्रामीणों का संघर्ष , डेढ़ महीने बाद मिली राहत


रुद्रप्रयाग: इस मानसून सीजन में कई मार्ग भूस्खलन और मलबा आने से बाधित हो गए थे. जिनमें से कई मार्गों पर विभाग ने आवाजाही सुचारू कर दी है. वहीं ग्रामीणों के संघर्ष के बाद बसुकेदार तहसील के 80 गांवों को राहत मिली है. विजयनगर-बसुकेदार और विजयनगर तिमली बड़मा सड़क पर छोटे वाहनों की आवाजारी शुरू हो गई है. जबकि विभाग द्वारा मार्ग पर कार्य अभी भी जारी है, विभाग के अधिकारियों का कहना है कि जल्द ही सड़क पूर्ण यातायात के लिए खोल दिया जाएगा. मार्ग पर आवाजाही शुरू होने के बाद लोगों की जिंदगी पटरी पर लौटने लगी है.बता दें कि 14 अगस्त को क्षेत्र में अतिवृष्टि के बाद उफान पर आई मंदाकिनी नदी में इस सड़क का बड़ा हिस्सा बह गया था. जिससे तकरीबन 80 से अधिक गांवों का ब्लाॅक मुख्यालय अगस्त्यमुनि से संपर्क कट गया था.