Read in App

DevBhoomi Insider Desk
• Fri, 24 Sep 2021 2:44 pm IST

वीडियो

शर्मनाक - 8 महिनों में 29 बार दुष्कर्म



महाराष्ट्र से एक ऐसी खबर सामने रही है जो सरेआम इंसानियत को शर्मसार करती है जी हां महाराष्ट्र की राजधानी मुंबई के पास डोंबिवली इलाके में बीते 8 महीनों में 14 वर्ष की नाबालिग लड़की के साथ 29 लोगो ने दुष्कर्म किया है इस मामले में डोंबिवली के एडिशनल पुलिस कमिश्नर में जानकारी देते हुए बताया है कि पीड़ित लड़की के बॉयफ्रेंड ने पहली उसके साथ रेप किया और उस दौरान उसका वीडियो भी बनाया आरोपी ने बाद में उस वीडियों को अपने बाकी दोस्तों को दिखाया कमिश्नर ने आगे जानकारी दी की आरोपी के दोस्त वीडियो दिखा कर लड़की को बार-बार ब्लैकमेल करके उसके साथ रेप की घटना को अंजाम दिया करते थे। बता दे, कि इस मामले में अब तक 29 लोगों पर मामला दर्ज कर लिया गया है 29 में से 23 लोगों की गिरफ्तारी हो चुकी है  जबकि तीन लोगों की अभी तलाश जारी है बता दें कि 22 सितंबर ये को मामला तब संज्ञान में आया जब पीड़ित ने खुद पुलिस थाने में शिकायत दर्ज कराई थी