अल्मोड़ा: उत्तराखंड में नशा तस्करी पर लगाम लगाना चुनौती साबित हो रहा है. यही वजह है कि आए दिन कहीं न कहीं से नशा तस्करी के मामले सामने आते रहते हैं. ताजा मामला अल्मोड़ा के भतरौजखान क्षेत्र का है. जहां दो अलग-अलग बाइकों से गांजा तस्करी करने वाले 3 युवकों में से पुलिस ने एक युवक को गिरफ्तार किया है. जबकि, तस्करी में शामिल दो युवक अंधेरे का फायदा उठाकर फरार हो गए. जिनकी अब भतरौजखान पुलिस तलाश में जुट हुई है.दरअसल, नशे के सौदागरों को पकड़ने के लिए पुलिस की गस्ती टीम भ्रमण पर थी. इसी दौरान भतरौजखान क्षेत्र में छोटी घट्टी तिराहे के पास एक बिना नंबर प्लेट की बाइक आती दिखाई दी. जिसे रुकने का इशारा किया तो पुलिस को देख युवक घबरा गया और बाइक छोड़ अंधेरे का फायदा उठाकर मौके से भाग गया.कुछ देर बाद ही दूसरी बाइक संख्या UK 06 X 2281 आई. जिसे रोका गया तो बाइक की पिछली सीट पर बैठा युवक भी अंधेरे का फायदा उठाकर भाग गया. जबकि, पुलिस की टीम ने बाइक चला रहे युवक को दबोच लिया. वहीं, जब युवक के पास बरामद एक कट्टे को खोला तो उसमें 11.185 किलोग्राम गांजा बरामद हुआ है.