कैबिनेट मंत्री डा हरक सिंह रावत ने पूर्व मुख्यमंत्री एवं कांग्रेस की प्रदेश चुनाव अभियान समिति के अध्यक्ष हरीश रावत के प्रति अपने रुख में नरमी का जो पैंतरा चला है, उससे भाजपा में भी हलचल है। पार्टी में दबी जुबां ये चर्चा है कि आखिर इस नरमी की वजह क्या है। सियासी गलियारों में हरक के पैंतरे को भविष्य की राजनीति से जोड़कर देखा जा रहा है। साथ ही इसे चुनाव के मद्देनजर अनावश्यक बयानबाजी से बचने की पार्टी हाईकमान की नसीहत का असर भी माना जा रहा है।