Read in App


• Wed, 24 Feb 2021 8:01 am IST


बेकाबू होकर सड़क पर पलटा ट्रक... मिली 400 पेटी शराब


गढ़वाल से एक बड़ी खबर सुनने  को मिल रही है। बताया जा रहा है कि देहरादून से कर्णप्रयाग जा रहा आबकारी विभाग की अंग्रेजी शराब से भरा ट्रक दुगड्डा के पास बेकाबू होकर पलट गया।

गनीमत इस बात की रही कि ट्रक में सवार सभी लोग सुरक्षित हैं। बताया जा रहा है कि ट्रक में 400 पेटी शराब रखी थी। ट्रक सुबह टिहरी-श्रीनगर मार्ग पर था, जिसमें आबकारी विभाग की अंग्रेजी शराब की 400 पेटियां रखी थीं।