माणा गांव पहुंच कर भारत के मुख्य निर्वाचन आयुक्त सुशील चंद्रा ने सीमान्तवासियों से विधानसभा चुनाव में दिव्यांग एवं बुजुर्ग मतदाताओं के लिए की गई व्यवस्थाओं का फीड बैक लिया। मुख्य चुनाव आयुक्त ने माणा में चौपाल लगाकर ग्रामीणों की समस्याएं सुनीं और विधानसभा सामान्य निर्वाचन में जिला प्रशासन द्वारा बुजुर्ग व दिव्यांग मतदाताओं के लिए मतदेय स्थल तक लाने व ले जाने की व्यवस्थाओं के बारे में जानकारी ली। ग्रामीणों ने मुख्य चुनाव आयुक्त को बताया इस बार दिव्यांग व बुजुर्ग मतदाताओं को मतदेय स्थल तक जाने में कोई परेशानी नहीं हुई। जिला निर्वाचन अधिकारी के नेतृत्व में हर गांव जहां दिव्यांग मतदाता था वहां विभिन्न स्वयं सेवी संस्थाओं के वालियंटर पूरे संसाधन के साथ तैनात किए गए थे। इससे पूर्व मुख्य निर्वाचन आयुक्त ने भगवान बदरीविशाल के दर्शन किये तथा देश की खुशहाली की कामना की। इस दौरान उन्होंने बदरीनाथ धाम में मास्टर प्लान के तहत किये जा रहें निर्माण कार्यों का भी स्थलीय निरीक्षण कर जायजा लिया। मौके पर कार्यदायी संस्थाओं को आवश्यक दिशा निर्देश दिए। इस दौरान जिलाधिकारी हिमांशु खुराना, एसपी श्वेता चौबे, उप जिलाधिकारी कुमुकम जोशी, ग्राम प्रधान माणा पीताम्बर मोलफा समेत ग्रामीण मौजूद थे