जखोली ब्लॉक के बष्टा गांव में नहर में मृत गुलदार का शव मिलने से गांव में दहशत फैल गई। ग्रामीणों ने इसकी सूचना शीघ्र वन विभाग को दी, जिस पर वन विभाग की टीम मौके पर पहुंची और गुलदार के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए ले गई। जानकारी के मुताबिक बुधवार सुबह बष्टा ग्राम पंचायत के जखन्याल गांव में कुछ ग्रामीणों को रास्ते से लगी नहर में मृत गुलदार देखा गया। उन्होंने इसकी सूचना वन विभाग को दी। वन विभाग की टीम ने मृत गुलदार का सैम्पल लैब को भेजा। जबकि शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया।