रुद्रप्रयाग: समोण फार ह्यूमिनिटी ट्रस्ट ने विकासखंड जखोली की ग्राम पंचायत धारकुड़ी की गरीब महिला गोदाम्बरी देवी पंवार की तीसरी पुत्री की शादी के लिए राशन दिया। संस्था के सचिव नरेन्द्र मैठाणी ने बताया की गोदाम्बरी देवी के पति की मृत्यु बहुत समय पहले हो चुकी थी व इनकी आर्थिक स्थिति बहुत ही खराब हो गयी थी। मैठाणी ने बताया कि दो पुत्रियों की शादी किसी तरह गांव वालों की मदद से हो सकी,परन्तु तीसरी पुत्री की शादी के लिए गोदाम्बरी देवी पंवार का आवेदन क्षेत्र पंचायत सदस्य जखवाड़ी पुनीता सेमवाल के माध्यम से समोण ट्रस्ट के सचिव नरेन्द्र मैठाणी को दिया गया जिस पर ट्रस्ट की ओर से इस गरीब महिला को सचिव नरेन्द्र मैठाणी के दिशा निर्देशन में ट्रस्ट की संयुक्त सचिव वन्दना रावत व वरिष्ट सदस्य पुनीता सेमवाल धारकुडी बांगर के प्रधान ने इस परिवार को राशन दिया ।