टिहरी-श्रीदेव सुमन विश्वविद्यालय की पंचम कार्य परिषद की बैठक में अहम निर्णय लेते हुये टिहरी और हरिद्वार में विश्वविद्यालय कैंपस बनाये जाने पर निर्णय हुआ। बैठक कार्य परिषद के अध्यक्ष व कुलपति डा पीपी ध्यानी की अध्यक्षता में संपन्न हुई। ऑन लाइन हुई कार्य परिषद की बैठक में वृहत छात्रहित में विश्वविद्यालय ने जनपद टिहरी व हरिद्वार में एक-एक परिसर स्थापित किये जाने का अनुमोदन किया गया।