Read in App

DevBhoomi Insider Desk
• Wed, 2 Mar 2022 11:29 am IST

नेशनल

उत्तर-भारत का टॉप मोस्ट गैंगस्टर विरेंद्र प्रताप उर्फ टाइगर गिरफ्तार


दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल को मंगलवार बड़ी कामयाबी मिली है। ताज़ा जानकारी के अनुसार स्पेशल सेल की टीम ने उत्तर-भारत के टॉप मोस्ट गैंगस्टर विरेंद्र प्रताप उर्फ काला राणा उर्फ टाइगर (28) को गिरफ्तार कर लिया है। बता दें की आरोपी थाईलैंड में बैठकर अपना गैंग ऑपरेट कर रहा था। दरअसल काला राणा को जेल में बंद गैंगस्टर लारेंस बिश्नोई और काला जठेड़ी के बेहद करीबी माना जाता है। दर्जनों मामलों में आरोपी विरेंद्र प्रताप भगोड़ा घोषित था। वहीं हरियाणा पुलिस ने इसकी गिरफ्तारी पर एक लाख रुपये इनाम घोषित किया हुआ था। पुलिस अधिकारियों के मुताबिक इसके गैंग में 100 से अधिक शार्प शूटर हैं, जो किसी भी समय इसके इशारे पर काम के लिए तैयार रहते हैं। स्पेशल सेल की टीम आरोपी से पूछताछ कर ममले की छानबीन कर रही है।