यूपी विधानसभा चुनाव से ठीक पहले अब सत्ताधारी बीजेपी ने अपना संकल्प पत्र जारी कर दिया है. वहीं विपक्षी दल समाजवादी पार्टी ने भी अपना घोषणा पत्र जनता के सामने रखा. जिसके बाद दोनों ही दल अपने घोषणा पत्रों का जमकर प्रचार करने में जुट गए हैं. अब अखिलेश यादव ने बीजेपी के संकल्प पत्र को लेकर हमला बोला है अखिलेश यादव ने ट्विटर पर बीजेपी के संकल्प पत्र को एक गल्प पत्र बताया. उन्होंने लिखा, "ये भाजपा का ‘संकल्प पत्र’ नहीं… ‘गल्प पत्र’ है. भाजपा को अपने पिछले भूले-बिसरे संकल्प पत्र पर दो मिनट का मौन भी रखना चाहिए."