उत्तरकाशी: वनाग्नि की घटनाओं को रोकने के लिए वन विभाग ने अभी से तैयारी आरंभ कर दी है। वन विभाग की ओर से जिला मुख्यालय के नजदीकी मांडौ गांव वनाग्नि सुरक्षा गोष्ठी का आयोजन किया गया। इस दौरान वनों की सुरक्षा पर जोर दिया गया। साथ ही जंगलों को आग से बचाने के लिए ग्रामीणों से आगे आने की अपील की गई। प्रधान लक्ष्मी भट्ट की अध्यक्षता में आहुत वनाग्नि सुरक्षा गोष्ठी में जंगलों में आग लगने पर तत्काल सूचना विभाग को देने पर जोर दिया। वक्ताओं ने कहा कि वनाग्नि का सीजन शुरू हो गया है। जंगलों को आग से बचाने के लिए सभी को सहयोग करना है।