Read in App

DevBhoomi Insider Desk
• Wed, 16 Mar 2022 6:15 pm IST

राजनीति

उत्तराखंड के नए मुख्यमंत्री को लेकर मंथन तेज, अमित शाह से मिले सभी सांसद


उत्तराखंड में बीजेपी को बहुमत मिलने के बाद अब मुख्यमंत्री की कुर्सी को लेकर मंथन किया जा रहा है. इस बीच केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह से उत्तराखंड के दिग्गज नेताओं ने मुलाकात की है. दरअसल, पुष्कर सिंह धामी के चुनाव हारने के बाद नए सीएम को लेकर पेंच फंस गया है, जिसे लेकर अब पार्टी में मंथन चल रहा है. उत्तराखंड के नए सीएम की रेस में कौन है, इसको लेकर कयासबाजी चल रही है. इसी क्रम में दिल्ली में अमित शाह से सांसद अनिल बलूनी, रमेश पोखरियाल निशंक, अजट टम्टा, माला राज्यलक्ष्मी शाह, नरेश बंसल ने मुलाकात की है. बताया जा रहा है कि इस मुलाकात में काफी हद मुख्यमंत्री का नाम तय हो चुका है और जल्द ही उसकी घोषणा हो सकती है.