Read in App


• Sat, 3 Apr 2021 2:44 pm IST


रवाईं को अलग जिला बनाने के लिए किया प्रदर्शन


उत्तरकाशी-रवाईं को अलग जनपद बनाने की मांग एक बार फिर जोर पकड़ने लगी है। रवाईं जिला संघर्ष समिति के बैनरतले बड़ी संख्या में लोगों ने बृहस्पतिवार को नगर में ढोल नगाड़ों के साथ जुलूस प्रदर्शन किया। साथ ही तहसील परिसर में बेमियादी धरना आंदोलन शुरू कर मुख्यमंत्री को ज्ञापन भेजा। पूर्व चेतावनी के अनुसार बृहस्पतिवार को बड़ी संख्या में लोग तहसील मुख्यालय पर एकत्र हुए। यहां रवाई जिला संघर्ष समिति के बैनर तले नगर में ढोल नगाड़ों के साथ जुलूस निकाला गया। प्रदर्शनकारियों ने रवाईं को शीघ्र अलग जिला बनाने की मांग की। साथ ही अलग जिले के लिए आरपार की लड़ाई का ऐलान करते हुए उन्होंने तहसील परिसर में बेमियादी धरना आंदोलन शुरू कर दिया है। एसडीएम के माध्यम से मुख्यमंत्री को ज्ञापन प्रेषित कर उन्होंने अलग जिला गठन होने तक आंदोलन जारी रखने की चेतावनी दी। इस मौके पर समिति के अध्यक्ष प्रकाश डबराल, पूरण नौटियाल, धर्मेंद्र कंडियाल, अजय भारती आदि मौजूद रहे।