बीते साल 30 दिसंबर को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की मां हीराबेन का अस्पताल में इलाज के दौरान निधन हो गया था. आज पीएम मोदी के भाई पंकज मोदी मां की अस्थियों को लेकर हरिद्वार पहुंचे. जहां पूरे विधि विधान से उन्होंने पूजा-अर्चना करते हुए अस्थियों को गंगा में विसर्जित किया. वहीं, पंकज मोदी के हरिद्वार आने की खबर किसी भी बीजेपी नेता या मंत्री को नहीं दी गई थी, जिसकी वजह से हरिद्वार गंगा घाट पर कोई तामझाम देखने को नहीं मिला.पीएम मोदी की मां की अस्थियां गंगा में प्रवाहित की जाएगी, इसको लेकर किसी तरह की कोई आधिकारिक सूचना भी नहीं दी गई थी. शनिवार दोपहर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की मां हीराबेन की अस्थियां गंगा में पूरे विधि विधान के साथ विसर्जित की गई. इस दौरान गोपनीयता का विशेष ध्यान रखा गया. अस्थि विसर्जन के बाद प्रधानमंत्री के भाई पंकज मोदी वापस लौट गए.