Read in App


• Wed, 20 Mar 2024 10:28 am IST


गुरुमत संत समागम समारोह के समापन पर पहुंचे सीएम धामी, मुख्यमंत्री ने लंगर स्थल पर की सेवा


काशीपुर: शहर में आयोजित गुरुमत संत समागम संपन्न हो गया है. समापन समारोह में बड़ी संख्या में अनुयाई उपस्थित रहे. तीन दिवसीय कार्यक्रम में अकाल तख्त अमृतसर के जत्थेदार सहित सिख धर्म के प्रचारक रागी, ढाडी व कीर्तनी जत्थे सहित धर्म प्रचारक शामिल रहे. उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने लंगर स्थल पर जाकर सेवा की तथा प्रसाद चखा.बताते चलें कि संत गुरु उपदेश सिंह उदासीन उत्तर प्रदेश व उत्तराखंड के संत समाज की अध्यक्षता में आयोजित इस संत समागम का मुख्य उद्देश्य खालसा पंथ की स्थापना के 325 वर्ष पूर्ण होने पर खालसा की विशेषताएं खालसा के रहन-सहन के बारे में अवगत कराना था. वहीं खालसा पंथ की स्थापना किन परिस्थितियों में और क्यों की गई इसके बारे में भी समागम में जानकारी दी गई. मंगलवार को समागन के अंतिम दिवस श्री काल तक साहब से आए पांच पांच प्यारों द्वारा अमृत संचार कराया गया. तीन दिवसीय कार्यक्रम में हजारों संगत ने शिरकत की. वहीं इस तीन दिवसीय कार्यक्रम में अंतिम दिन उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने बतौर मुख्य अतिथि शिरकत की. कार्यक्रम में पर्यटन एवं केंद्रीय रक्षा राज्य मंत्री अजय भट्ट तथा बीजेपी जिला अध्यक्ष गुंजन सुखीजा, प्रदेश मंत्री गुरविंदर सिंह चांदो तथा मंत्री खिलेंद्र चौधरी उपस्थित रहे.