कपकोट। हरेला पर्व पर पिंडारी ग्लेशियर रेंज के वन कर्मियों व एंजल स्कूल के बच्चों ने जसरौली के जंगल में पौधरोपण शुरू किया। यहां छायादार व फलदार पौधे रोपित किए। रेंजर नारायण दत्त पांडे ने वन के महत्व के बारे में बताया। इस मौके पर क्षेत्र के लोग भी मौजूद रहे। उधर गड़िया माइनिंग कार्पोरेशन सुरकाली गांव, नरगड़ा तथा मां दुर्गा माइन पचार द्वारा राजकीय हाईस्कूल उधयमसथल में पौधरोपण किया गया। प्रधानाध्यापिका गीता मौजूद रहे।