कोविड कर्फ्यू बढ़ाए जाने और दुकानें न खुलने के विरोध में व्यापार मंडल के सदस्य आक्रोशित हो गए हैं। उन्होंने कोतवाल पहुंचकर हंगामा व प्रदर्शन किया। उन्होंने कहा कि लॉकडाउन के कारण लगातार दुकानें बंद रहने से व्यपारियों के सामने आर्थिक संकट खड़ा हो गया है। जबकि समस्याओं से पूरी तरह बेखबर है। व्यापारियों ने कहा कि दुकानें नहीं खोलने पर गिरफ्तारी देकर जेल भरा जाएगा। प्रांतीय उद्योग व्यापार प्रतिनिधि मंडल के प्रांतीय अध्यक्ष नवीन वर्मा, मुख्य चुनाव अधिकारी प्रमोद गोयल के नेतृत्व में व्यापार मंडल के सदस्य सोमवार सुबह कोतवाली पहुंचे। प्रदेश अध्यक्ष ने कहा कि अब जब सरकार व्यापार नहीं करने देना चाह रही है तो हमें गिरफ्तार कर जेल में डाल दो। क्योंकि घर तो जा नहीं सकते, जब कारोबार ही नहीं चलेगा तो घर की जरूरतें वा अन्य कार्य कैसे करेंगे।