दिल्ली विधानसभा में उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया ने कहा कि 'फिल्म द कश्मीर फाइल्स से कमाए हुए 200 करोड़ रुपये कश्मीरी पंडितों के कल्याण के लिए दान दे दो, जिससे वह कश्मीर में जाकर अपने चौबारे ठीक करा लेंगे.' सिसोदिया ने कहा, "बीजेपी को कश्मीर फाइल्स से प्यार है और हमको कश्मीरियों से प्यार है." सिसोदिया ने बीजेपी से कहा कि अगर आपको कुछ सीखना है तो कश्मीरी पंडितों के हित में काम करना केजरीवाल से सीखिए.