डोईवाला। टीकाकरण केंद्र बढ़ने के साथ अब क्षेत्र के लोग टीका लगाने के लिए ऑफलाइन व्यवस्था करने की मांग उठा रहे है। ऐसी व्यवस्था होने पर स्थानीय लोगों को टीका लग सकेंगे। फिलहाल दूधली सेंटर पर ही ऑफलाइन व्यवस्था रखी जा रही है। सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र डोईवाला के अतंर्गत अस्पताल समेत 12 केंद्रों पर टीकाकरण हो रहा है। इससे टीका लगाने वाले लोगों की संख्या में इजाफा तो हो रहा है लेकिन स्थानीय स्तर पर लोग पंजीकरण कराने में ही उलझ रहे है। बुल्लावाला सेंटर पर मंगलवार को 175 ऐसे लोगों ने टीका लगवाया जो 18 साल से अधिक आयु के है। सेंटर पर ऐसे लोगों की संख्या काफी तादाद में रही जो दूसरे क्षेत्रों से बुल्लावाला सेंटर में पंजीकरण कराकर आए थे। मारखम ग्रांट ग्राम प्रधान अमरजीत कौर ने केंद्र पर 18 साल से अधिक आयु वर्ग में पंजीकरण कराकर टीका लगाया। उन्होंने कहा कि सभी केंद्रों पर ऑफलाइन व्यवस्था होने से सहूलियत मिलेगी। अल्पसंख्यक आयोग के सदस्य परमिंदर सिंह बाउ ने मुख्यमंत्री से ऑफलाइन व्यवस्था बनाने में सहयोग देने का अनुरोध किया है। कहा कि इसको लेकर मुख्यमंत्री को पत्र भेजा गया है। भाजपा नेता मनीष नैथानी, विष्णु रौथाण, दीपक रावत, प्रताप बिष्ट, कुसुम शर्मा, मीना बिष्ट आदि लोग वैक्सीनेशन कराने में सहयोग कर रहे है।